• जिस व्यक्ति के पास कोई नया विचार हो, उसके लिए संसार स्वयं राह बना देता है। उसका सब जगह स्वागत होता है, ऐसे ही संकल्पनिष्ठ व्यक्तित्व का नाम है श्री सूर्यनारायण शर्माजी, जो अपनी सुकृतियों से किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हमारे भट्ट समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व एवं सहृदयी स्वभाव के धनी श्री सूर्यनारायण शर्मा जी मुंबई भट्ट समाज के सशक्त हस्ताक्षर हैं। स्वर्गीय समाज गौरव श्री रामसुंदर शर्माजी के द्वितीय पुत्र और अपने माता पिता की तरह ही जाति प्रेमी तथा मिलनसार व्यक्तित्व हैं। आपके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर हमारा भट्टब्राह्मण समाज गर्वित है। जीवन मूल्यों के प्रति प्रतिबध्द होने के कारण ही अहंकार की कोई लकीर आपको छू भी नहीं पाई है। आपने हमेशा से ही स्वसमाज को जोड़ने का जो प्रयास किया है वह अकल्पनीय एवं स्तुत्य है। आपने भट्ट समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ट्रस्ट के साथ मिलकर ” श्री रामसुंदरजी शर्मा भट्ट शिरोमणि पुरस्कार” “ एवं “ श्रीमती पुष्पावती रामसुंदर शर्मा तिलक वैवाहिक संप्रेम भेट” सहयोग की स्थापना की है, जो कि सतत जारी है।
  • ब्रह्मभट्ट समाज के सजग प्रहरी श्री लालचंद्र शर्मा जी की वाणी में कुछ ऐसा सम्मोहन है कि श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो जाते हैl स्वभाव से विनम्र आत्मीयता से परिपूर्ण श्री लालचंद्र शर्मा जी की जातीय , सामाजिक गतिविधियाँ प्रशंसनीय हैl जाति जननी की सेवा में विगत पिछले वर्षों से समर्पित है l सरस्वती का यह समर्पित पुत्र ब्रह्मभट्ट समाज के उत्थान हेतु आज भी उसी भाव से सेवारत है, ऐसे समाज पुरुष पर हमे गर्व है| समाज के लिए सही सोच तथा बहुजन सुखाय  बहुजन हिताय की भावना से ओतप्रोत श्री लालचंद्र शर्माजी को ट्रस्ट ने अपना अध्यक्ष बनाकर समाजोत्थान के नए आयाम स्थापित किए है। भविष्य में भी ब्रह्मभट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाएं है।
  • निर्भीक, आकर्षक, व्यक्तित्व तथा युवा हृदय सम्राट श्री कमलेश देवमणि शर्मा जी का नाम मुंबई जातीय जगत में किसी के लिए अपरिचित नहीं है। आप ऐसे व्यक्ति है जिनमें गरिमामय व्यवहार कोमलता, भद्रता, नम्रता और प्रसन्नता जैसे श्रेष्ठ गुणो का संगम है। आपके दृढ़ निश्चय, गहन आत्मविश्वास, और सकारात्मक सोच के बूते, आज अखिल जनसेवा भट्ट ब्राह्मण चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई का नया विश्वव्यापी युवाओं का कलेवर प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट के सभी समारोहो को आयोजित करने में आपका श्रेय सर्वश्रेष्ठ रहा है। आपने सदैव स्व समाज को जोड़ने का प्रयास किया है जो कि अकल्पनीय एवं स्तुत्य है। भविष्य में भी भट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाये हैं।
  • शांत सौम्य और समाज के प्रति समर्पित श्री अमरनाथ शर्मा का नाम भट्ट समाज के लिए अपरिचित नहीं है आप सदैव मुंबई भट्ट ब्राह्मण समाज को अपने व्यक्तित्व एवम अपनी लेखनी से भट्ट ब्राह्मण समाज को एक नूतन दिशा प्रदान करने की प्राय: कोशिश करते हैं | आप अपनी योग्यता कर्मठता और लगनशीलता के बल पर आज सफल प्रबंधक के रूप में  कार्यरत, समाज में एक विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान बना लिये है। आपकी छवि दहेज़ प्रथा के घोर विरोधी के रूप मे जानी जाती है | आप गायत्री परिवार के उपासक एवं समर्थक के रूप में जाने जाते है | देश और भट्ट ब्राह्मण समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं |
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कृष्ट जाति अनुरागी श्री सरोज कुमार शर्माजी मुंबई के ब्रह्मभट्ट समुदाय के एक लोकप्रिय हस्ताक्षर हैं। आपके ही द्वारा शुरू किया गया वर वधू वैवाहिक वाट्सएप्प ग्रुप , सभी कार्यकारिणी सदस्यों की सहायता से आज भव्य रूप मे “भट्ट ब्राह्मण वर वधू एप्प” आकार ले रहा है| आप में अहंकार तो लेषमात्र भी नही है तथा सहजभाव एवं स्नेह से सामान्य जनों से मिलते है। व्यवसाय मे अतिव्यस्त रहते हुए भी अपने समाज के कार्यक्रमो में पहुंच कर अपना अमूल्य समय और सहयोग देने का प्रयास करते हैं।
  • आकर्षक व्यक्तिमत्व के साथ विनम्रता अनुशासनप्रिय एवं सहज आत्मीयता के प्रतिक श्री जयशंकर शर्मा जी का ब्रह्म भट्ट समाज मुंबई में एक विशिष्ट स्थान है। श्री जयशंकर शर्मा जी का मानना है कि सभाओ अथवा जातीय संगठन में लोग निष्ठा व सेवा भावना से जुड़े और भट्ट समाज में परस्पर सौहार्द सहयोग व सहानुभूति का भाव पल्लवित एवं पुष्पित हो। समाज के लोग एक दूसरे को अपनत्व व मैत्रीभाव से देखें व संस्था की गतिविधियों में सहयोग प्रदान करें भविष्य में भी भट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाए हैं।
  • स्वजातीय समाज में ब्रह्मभट्ट समाज के गौरव, विनम्र, मिलनसार, समाजसेवी श्री रवि प्रकाश शर्मा जी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है | श्री रवि प्रकाशजी आज के युवाओं के प्रेरणास्रोत है, जहां वे शिक्षा के प्रति जागरूक परिवार के प्रति उत्तरदायित्व, व्यवसाय में पूरी निष्ठा से तल्लीन है | वहीं  वे ब्रह्मभट्ट समाज के खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी है प्राय: प्रत्येक जातीय कार्यक्रमों में आपकी गरिमामयी उपस्थिति रहती है। आप अपने व्यक्तित्व से समाज को एक नुतन दिशा प्रदान करने की प्राय: कोशिश करते है | आपकी छवि दहेज़ प्रथा के घोर विरोधी के रूप मे जानी जाती है | देश और समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं|
  • अपने परिवार समाज एवं राष्ट्र के प्रति पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास से समर्पित श्री उमेश कुमार शर्मा जी एक कर्मठ, उत्साही, विनम्र और उदार व्यक्तित्व के धनी हैं । आप समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है । भविष्य में भट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षायें हैं ।
  • जिस व्यक्ति के पास कोई नया विचार हो, उसके लिए संसार स्वयं राह बना देता है। उसका सब जगह स्वागत होता है, ऐसे ही संकल्पनिष्ठ व्यक्तित्व का नाम है श्री सूर्यनारायण शर्माजी, जो अपनी सुकृतियों से किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हमारे भट्ट समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व एवं सहृदयी स्वभाव के धनी श्री सूर्यनारायण शर्मा जी मुंबई भट्ट समाज के सशक्त हस्ताक्षर हैं। स्वर्गीय समाज गौरव श्री रामसुंदर शर्माजी के द्वितीय पुत्र और अपने माता पिता की तरह ही जाति प्रेमी तथा मिलनसार व्यक्तित्व हैं। आपके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर हमारा भट्टब्राह्मण समाज गर्वित है। जीवन मूल्यों के प्रति प्रतिबध्द होने के कारण ही अहंकार की कोई लकीर आपको छू भी नहीं पाई है। आपने हमेशा से ही स्वसमाज को जोड़ने का जो प्रयास किया है वह अकल्पनीय एवं स्तुत्य है। आपने भट्ट समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ट्रस्ट के साथ मिलकर ” श्री रामसुंदरजी शर्मा भट्ट शिरोमणि पुरस्कार” “ एवं “ श्रीमती पुष्पावती रामसुंदर शर्मा तिलक वैवाहिक संप्रेम भेट” सहयोग की स्थापना की है, जो कि सतत जारी है।
  • समाज सेवा के प्रति समर्पित कर्मठ और मिलनसार श्री चंदन शर्मा युवा पीढ़ी के सशक्त हस्ताक्षर हैं। आप अपने परिवार समाज और राष्ट्र के प्रति पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास से समर्पित हैं आप अपने जातीय समाज की खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी है। प्रायः प्रत्येक जातीय कार्यक्रमो मे आपकी गरिमामयी उपस्थिति रहती है। आप वाणिज्य में स्नातक शिक्षा प्राप्त कर अपने व्यवसाय में शिखर स्थान प्राप्त किये है। ट्रस्ट के संरक्षक मंडल के सदस्य पद पर आप सुशोभित होते हुए देशव्यापी भट्ट समाज के नवजागरण अभियान के अग्रज हैं । आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठान के अलावा सामाजिक चेतना की प्रगति एवं विकास के प्रति समर्पित व्यक्ति है आपका मानना है कि शहरों के साथ ग्रामीण अंचलों में सभाओं के माध्यम से सामाजिक जागरुकता लाने की अपेक्षाकृत अधिक आवश्यकता है सभाओं में लोग निष्ठा व सेवा के भाव से पल्लवित पुष्पित हो।
  • सौजन्यता और मानवीय गुणों से युक्त श्री मनोज शर्मा जी के हृदय में जाति, समाज व राष्ट्र के प्रति असीम प्रेम भरा भाव है । आपने अपने अथक परीश्रम, लगनशीलता एवं अनुपम सूझबूझ से मुंबई जैसे महानगर में अपना स्मरणीय व्यवसायिक प्रभुत्व स्थापित कर लिया है। श्री मनोज शर्मा जी की भव्य कंपनी "कपिल कन्सट्रक्शन" आपके यश एवं गौरव का प्रतीक है। आप व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अलावा सामाजिक चेतना की प्रगति एवं विकास के प्रति समर्पित व्यक्ति है। आपका भट्ट समाज के प्रति समर्पण और प्रेम अद्भुत है। आपका मानना है कि समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।
  • विषम परिस्थितियों में भी जो विचलित न होकर उसका डटकर सामना करते हैं, जिन्हें जीवन के लक्ष्य का बोध है और उसे प्राप्त करने की उत्कृष्ट लालसा है, ऐसे ही हमारे भट्ट समाज के शांत सौम्य एवं आकर्षक व्यक्तित्व के धनी श्री इन्द्रनारायण आर शर्मा का जातीय एवं सामाजिक सेवायें अविस्मरणीय है। आपके विचार से यह निष्कर्ष निकलता है कि सेवा ही सर्वोत्कृष्ट आनंद का मार्ग है। आपने एक सफल व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण व संचालन के साथ साथ पारिवारिक उत्तरदायित्व तथा सर्वोपरि समाज सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है। आपका समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। भट्ट समाज को आप जैसे कोहिनूर पर हमेशा गर्व रहेगा ।
  • विनम्र कर्मठ और जातीय अनुराग से सम्पुष्टित श्री अवधेश शर्मा संकल्पनिष्ठ व्यक्तित्व है। आप भट्ट समाज के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। मृदुभाषी व्यवहार कुशल व सामाजिक व्यक्तित्व के धनी श्री अवधेश शर्मा का मनाना है कि भट्ट समाज की सेवा स्तुत्य श्रमसाध्य प्रयास है । आपकी सोच एवं कृति वंदनीय है ।
  • निर्भीक तथा उत्कृष्ट जातिप्रेमी श्री प्रदीप शर्मा जी ऐसे सौभाग्यशाली व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी व्यवहार कुशलता सहिष्णुता, नम्रता एवं स्वाभाविक प्रसन्नता जैसे गुणों के बलपर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान का साम्राज्य आज मुंबई के साथ साथ पूरे देश एवं विदेश में भी फैला दिये हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अलावा श्री प्रदीप शर्मा जी समाज को मजबूत करने व समाज के लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। वे समाज के उन्नति एवं विकास के लिए सदैव तन मन धन से समर्पित रहते हैं। भविष्य में भट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षायें हैं।
  • आप मिलनसार और सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखते हैं, आप एक व्यवहार कुशल व्यक्तित्व हैं तथा अपने भट्ट ब्राह्मण समाज की उन्नति के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं, आप कर्मठ एवं क्रांतिकारी विचारों से परिपूर्ण हैं श्री दिनेश जी निःसंदेह हमारे समाज के एक यशस्वी प्रतिभासम्पन्न युवा हस्ताक्षर है, भविष्य में भट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं आपने हमेशा ही स्वसमाज को जोड़ने का प्रयास किया है वह अकल्पनीय एवं स्तुत्य है।
  • शांत सोच और जातीय सेवा के प्रति समर्पित डाक्टर अनुज उमेशचन्द्र शर्मा जी समाज की युवा पीढ़ी के सबल व्यक्तित्व है। डाक्टर साहब का परिवार पीढ़ियों से भट्ट समाज के लिए तन मन धन से समर्पित है। आपके आदरणीय पिताजी श्री उमेशचन्द्र शर्मा जी भी समाज के अनेक संस्थाओं को सुशोभित कर चुके हैं। एक कुशल और प्रतिष्ठित डाक्टर के रुप में पहचान बना चुके डाक्टर अनुज शर्मा अत्यंत ही उदार हृदय से भट्ट समाज के लिए सही सोच तथा बहुजन सुखाय बहुजन हिताय की भावना से ओतप्रोत हैं। देश एवं भट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षायें हैं।।
  • परम उत्साही समाज सेवा के प्रति समर्पित तथा सहज मिलनसार श्री धर्मेन्द्र ओमप्रकाश शर्मा मुंबई में भट्ट समाज के एक उभरते हुए सितारे है। आपके हृदय में अपने समाज के प्रति तथा स्वजनों के प्रति अपार प्रेम का सागर हिलोरें मार रहा है। आपका परिवार पीढ़ियों से समाज की सेवा में अग्रणी रहा है। आप अपनी योग्यता कर्मठता और लगनशीलता के बल पर आज एक सफल उद्योगपति के रुप में पहचान बना चुके हैं। यूवाओं के लिए प्रेरणास्रोत श्री धर्मेन्द्र ओमप्रकाश शर्मा जी से भट्ट समाज को भविष्य में बहुत अपेक्षायें है ।
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कृष्ट जाति अनुरागी श्री पुष्पराज शर्मा जी भट्ट समाज के एक लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं । आप में अहंकार तो लेशमात्र भी नहीं है तथा सहजभाव एवं स्नेह पूर्वक अपने स्वजनों से मिलते हैं। अतिव्यस्त रहते हुए भी अपने समाज के कार्यक्रमों में पहुँच कर अपना अमूल्य समय और सहयोग देने का प्रयास करते हैं।।
  • मध्यम कद और विराट व्यक्तित्व, भट्ट समाज के सजग प्रहरी श्री घनश्याम राय जी का मुंबई के समाज में एक विशेष स्थान है। आप भट्ट समाज के उन्नति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। स्वव्यवसाय के साथ साथ अपने पारिवारिक उत्तरदायित्व तथा सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कुशलता पूर्वक कर रहे हैं। अपने समाज के लिए तन मन धन से समर्पित श्री घनश्याम राय जी से समाज को भविष्य में बड़ी उम्मीदें हैं।
  • विनम्र कर्मठ और जातीय अनुराग से संपुष्टित श्री संतोष शर्मा जी भट्ट समाज के उभरते हुए उद्योजक है। श्री संतोष शर्मा जी का मानना है कि भट्ट समाज की सेवा स्तुत्य श्रमसाध्य प्रयास है। इसी सोच को चरितार्थ करते हुए आप जातीय सेवा को अपना धर्म मानते हैं। आपकी सोच के साथ साथ आपका कर्तृत्व सराहनीय है।
  • ब्रह्मभट्ट समाज के सजग प्रहरी श्री लालचंद शर्मा जी की वाणी में कुछ ऐसा सम्मोहन है कि श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो जाते हैl स्वभाव से विनम्र आत्मीयता से परिपूर्ण श्री लालचंद शर्मा जी की जातीय , सामाजिक गतिविधियाँ प्रशंसनीय हैl जाति जननी की सेवा में विगत पिछले वर्षों से समर्पित है l सरस्वती का यह समर्पित पुत्र ब्रह्मभट्ट समाज के उत्थान हेतु आज भी उसी भाव से सेवारत है, ऐसे समाज पुरुष पर हमे गर्व है| समाज के लिए सही सोच तथा बहुजन सुखाय  बहुजन हिताय की भावना से ओतप्रोत श्री लालचंद्र शर्माजी को ट्रस्ट ने अपना अध्यक्ष बनाकर समाजोत्थान के नए आयाम स्थापित किए है। भविष्य में भी ब्रह्मभट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाएं है।
  • शांत सौम्य और समाज के प्रति समर्पित श्री अमरनाथ शर्मा का नाम भट्ट समाज के लिए अपरिचित नहीं है आप सदैव मुंबई भट्ट ब्राह्मण समाज को अपने व्यक्तित्व एवम अपनी लेखनी से भट्ट ब्राह्मण समाज को एक नूतन दिशा प्रदान करने की प्राय: कोशिश करते हैं | आप अपनी योग्यता कर्मठता और लगनशीलता के बल पर आज सफल प्रबंधक के रूप में  कार्यरत, समाज में एक विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान बना लिये है। आपकी छवि दहेज़ प्रथा के घोर विरोधी के रूप मे जानी जाती है | आप गायत्री परिवार के उपासक एवं समर्थक के रूप में जाने जाते है | देश और भट्ट ब्राह्मण समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं |
  • संसार में मानव जन्म पाना बड़ा ही दुर्लभ कहा गया है। ऐसा मानव धर्म जो परसेवा में व्यतीत हो, दुसरों की वेदना में संबल प्रदान करें, घोर विपत्ति में जूझते लोगों की मदद करे वह धन्य है। ऐसे ही एक जाति रत्न है श्री राधेश्याम शर्माजी। आप विनम्र, मिलनसार, एव जातीय राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले श्री राधेश्याम शर्माजी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ब्रह्मभट्ट समाज सेवा के प्रति समर्पित श्री शर्माजी अपने पास आए हर जरुरतमंद व्यक्ति की समस्याओं को सुलझाने और उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास करते हैं। शादी योग्य युवक युवतियों को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं।
  • निर्भीक, आकर्षक, व्यक्तित्व तथा युवा हृदय सम्राट श्री कमलेश देवमणि शर्मा जी का नाम मुंबई जातीय जगत में किसी के लिए अपरिचित नहीं है। आप ऐसे व्यक्ति है जिनमें गरिमामय व्यवहार कोमलता, भद्रता, नम्रता और प्रसन्नता जैसे श्रेष्ठ गुणो का संगम है। आपके दृढ़ निश्चय, गहन आत्मविश्वास, और सकारात्मक सोच के बूते, आज अखिल जनसेवा भट्ट ब्राह्मण चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई का नया विश्वव्यापी युवाओं का कलेवर प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट के सभी समारोहो को आयोजित करने में आपका श्रेय सर्वश्रेष्ठ रहा है। आपने सदैव स्व समाज को जोड़ने का प्रयास किया है जो कि अकल्पनीय एवं स्तुत्य है। भविष्य में भी भट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाये हैं।
  • बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री रवीन्द्र शर्माजी से मिलने पर व्यक्तित्व का प्रभाव उनकी वाकपटुता तथा व्यवहार कुशलता से सहज ही मिल जाता है। आप एक विनम्र सहदयशील तथा प्रखर समाज सेवी हैं। आप एक कुशल व्यवसायी भी हैं। मुंबई, थाने एवं पालघर में आप स्वजातियों को जोड़ने का कार्य बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
  • परम उत्साही जाति सेवा के प्रति समर्पित तथा सहज मिलनसार श्री महेश शर्मा मुंबई शहर के जाति समाज में विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान रखते हैं। आपका सामाजिक प्रेम प्रशंसनीय है। जहां वे शिक्षा के प्रति जागरूक, परिवार के प्रति उत्तरदायित्व एवं व्यवसाय में पूरी निष्ठा से तल्लीन है वही वे अपने समाज के खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी हैं। प्राय: प्रत्येक जातीय कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिती रहती है।
  • शांत सोच और जातीय समाज सेवा के प्रति श्री मंगेश शर्माजी युवा पीढ़ी के सबल व्यक्तित्व हैं। आप सदैव ही मुंबई भट्ट ब्राह्मण समाज को अपने वक्तव्य से एक नूतन दिशा प्रदान करने की प्रायः कोशिश करते हैं। आपने अपनी योग्यता, कर्मठता, और लगनशीलता के बल पर आज एक बहुआंतरराष्ट्रीय कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में उद्योग जगत और समाज में एक विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान बना लिए हैं।
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कृष्ट जाति अनुरागी श्री सरोज कुमार शर्माजी मुंबई के ब्रह्मभट्ट समुदाय के एक लोकप्रिय हस्ताक्षर हैं। आपके ही द्वारा शुरू किया गया वर वधू वैवाहिक वाट्सएप्प ग्रुप , सभी कार्यकारिणी सदस्यों की सहायता से आज भव्य रूप मे “भट्ट ब्राह्मण वर वधू एप्प” आकार ले रहा है| आप में अहंकार तो लेषमात्र भी नही है तथा सहजभाव एवं स्नेह से सामान्य जनों से मिलते है। व्यवसाय मे अतिव्यस्त रहते हुए भी अपने समाज के कार्यक्रमो में पहुंच कर अपना अमूल्य समय और सहयोग देने का प्रयास करते हैं।
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कृष्ट जाति अनुरागी श्री मंगेश राय जी मुंबई के एक उभरते समाज के सितारे हैं। आपमें अहंकार तो लेषमात्र भी नहीं है तथा सहजभाव एवं स्नेह से सामान्य जनो से मिलते हैं। आप अपनी योग्यता कर्मठता और लगनशीलता के बल पर आज एक सफल प्रबंधक के रूप में उद्योग जगत और समाज में विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान बना लिए हैं। भविष्य में ब्रह्मभट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाये हैं।
  • श्री राकेश शर्मा जी अपने जीवन में हमेशा तेजस्वी एवं मेधावी रहे हैं। निडर उत्साही तथा उत्कृष्ट जाति प्रेमी श्री राकेश जी न केवल अपने समाज में प्रतिष्ठित है अपितु संपूर्ण मुंबई में अपने अच्छे कार्यो द्वारा प्रतिष्ठा  प्राप्त किए हैं। संस्था में यह अत्यंत ही हृदयविशालता के साथ सदैव कार्यरत है| भविष्य में ब्रह्मभट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाए हैं।
  • आकर्षक व्यक्तिमत्व के साथ विनम्रता अनुशासनप्रिय एवं सहज आत्मीयता के प्रतिक श्री जयशंकर शर्मा जी का ब्रह्म भट्ट समाज मुंबई में एक विशिष्ट स्थान है। श्री जयशंकर शर्मा जी का मानना है कि सभाओ अथवा जातीय संगठन में लोग निष्ठा व सेवा भावना से जुड़े और भट्ट समाज में परस्पर सौहार्द सहयोग व सहानुभूति का भाव पल्लवित एवं पुष्पित हो। समाज के लोग एक दूसरे को अपनत्व व मैत्रीभाव से देखें व संस्था की गतिविधियों में सहयोग प्रदान करें भविष्य में भी भट्ट जाति को आपसे बड़ी अपेक्षाए हैं।
  • श्री राजन राय जी स्वजातीय ब्रह्मभट्ट समाज और देश की विभिन्न स्वजातीय संस्थाओ के विचारधाराओं को जोड़ने के एक महासेतु है। आप मन, वाणी और कर्म से ब्रह्मभट्ट समाज के शुभचिंतक है आपका परिवार शिष्ट और उच्च शिक्षा से परिपूर्ण है । आपके पिताजी, मुंबई के विभिन्न संस्थाओ के संस्थापको में से एक है। आप पूर्ण रूप से समाज सेवा के प्रति समर्पित हैं। ब्रह्मभट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाए हैं।
  • श्री माताप्रसाद शर्माजी स्वजातीय ब्रह्मभट्ट समाज और देश की विभिन्न संस्थाओ के विचारधाराओं को जोड़ने के एक महासेतु है। आप मन, वाणी और कर्म से ब्रह्मभट्ट समाज के शुभचिंतक है| आपका परिवार उच्च शिक्षा से परिपूर्ण है| आप अपने समाज के खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी है | आप अपने स्वजातीय मे ही नहीं बल्कि मुंबई और राष्ट्रीय समाज में प्रख्यात है। प्राय : मुंबई के सभी जातीय कार्यक्रमों मे आपकी उपस्थिति रहती है | ब्रह्मभट्ट समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाए हैं।
  • समाज सेवा के प्रति समर्पित निर्भीक पराक्रमी तथा उत्कृष्ट जाति प्रेमी श्री नीरज श्रीकांत शर्मा जी एक ऐसे सौभाग्यशाली व्यक्ति है, जिसमें व्यवहार कुशलता, सहिष्णुता, नम्रता, एवं राजनैतिक स्वप्नदृष्टा आदि गुणों का एक साथ संगम है | आप अपने स्वजातीय मे ही नहीं बल्कि मुंबई और अन्य प्रदेशों में प्रख्यात है।
  • परम उत्साही जाति सेवा के प्रति समर्पित तथा सहज मिलनसार श्री विकास हरिशंकर शर्मा मुंबई शहर के जाति समाज में विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान रखते हैं। आपका सामाजिक प्रेम प्रशंसनीय है। जहां वे शिक्षा के प्रति जागरूक, परिवार के प्रति उत्तरदायित्व एवं व्यवसाय में पूरी निष्ठा  से तल्लीन है वही वे अपने समाज के खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी हैं। प्राय: प्रत्येक जातीय कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिती रहती है।
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कृष्ट जाति अनुरागी श्री अनिल शर्मा जी ब्रह्मभट्ट समाज के एक सशक्त हस्ताक्षर है । आप मन वाणी एवं कर्म से ब्रह्मभट्ट समाज के शुभचिंतक है। ब्रह्मभट्ट समाज को भविष्य में आपसे काफी अपेक्षाएं हैं।
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कृष्ट जाति अनुरागी श्री शशांक राय जी ब्रह्मभट्ट समाज के एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। आप मन वाणी एवं कर्म से ब्रह्मभट्ट समाज के शुभचिंतक हैं। आप हिंदू समाज एवं हिंदू संघटनो में एक अग्रणी भूमिका में है | ब्रह्मभट्ट समाज को भविष्य में आपसे काफी अपेक्षाएं हैं ।
  • मितभाषी सहज मिलनसार और उत्कट जाती अनुरागणि श्री शैलेन्द्र शर्माजी ब्रह्मभट्ट समाज के एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। आप मन वाणी एवं कर्म से ब्रह्मभट्ट समाज के शुभचिंतक हैं। ब्रह्मभट्ट समाज को भविष्य में आपसे काफी अपेक्षाएं हैं।
  • परम उत्साही समाज सेवा के प्रति समर्पित तथा सहज मिलनसार श्री विपिन शर्मा जी भट्ट समाज में एक विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान रखते हैं । आपका सामाजिक प्रेम प्रसंशनीय है । जहाँ सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक, परिवार के प्रति उत्तरदायित्व एवं व्यवसाय में पूरी निष्ठा के साथ तल्लीन है, वहीं ये अपने समाज की खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी हैं । प्राय: प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति रहती है ।
  • आकर्षक व्यक्तित्व के साथ विनम्रता, अनुशासनप्रिय एवं सहज आत्मीयता के प्रतीक श्री धीरज श्रीकांत शर्मा जी का भट्ट समाज में एक विशिष्ट स्थान है । श्री धीरज श्रीकांत शर्मा जी ऐसे युवा उद्यमी है जो बहुत ही कम समय में अपने उद्योग के साथ साथ स्वसमाज के लोगों के दिलों पर छा गये हैं । यूवाओं के प्रेरणाश्रोत श्री धीरज श्रीकांत शर्मा जी से भविष्य में भट्ट समाज को अनंत अपेक्षायें है ।
  • निर्भीक, आकर्षक, विनम्र, शालीन, और गरिमामय व्यक्तित्व के धनी श्री कमलेश्वर शर्मा जी ब्रह्मभट्ट समाज के उदीयमान व्यक्ति है। आप जाति गौरव श्री सतीश शर्मा जी के पुत्र है| सामाजिकता के अंकुर जो भी कमलेश्वर शर्मा जी के जीवन से प्रस्फुटित हो रहे है वह निश्चित रूप से  भविष्य में समाज को मीठे फल देंगे | आपका दृढ़ विश्वास है कि भट्ट समाज का विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक वो अपने मिथ्याभिमान अविवेकपूर्ण आचरण, फिजूलखर्ची एवं दरबारी प्रवृत्ति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे, भविष्य में ब्रह्मभट्ट जाति को आप से बड़ी अपेक्षाएं हैं।  आप संस्था द्वारा संचालित भट्ट ब्राह्मण वर वधु ऐप के संयोजक है जिसे पूरे देश भर में देखा जा सकता है।
  • स्वजातीय समाज में ब्रह्मभट्ट समाज के गौरव, विनम्र, मिलनसार, समाजसेवी श्री रवि प्रकाश शर्मा जी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है | श्री रवि प्रकाशजी आज के युवाओं के प्रेरणास्रोत है, जहां वे शिक्षा के प्रति जागरूक परिवार के प्रति उत्तरदायित्व, व्यवसाय में पूरी निष्ठा से तल्लीन है | वहीं  वे ब्रह्मभट्ट समाज के खुशहाली के स्वप्नदृष्टा भी है प्राय: प्रत्येक जातीय कार्यक्रमों में आपकी गरिमामयी उपस्थिति रहती है। आप अपने व्यक्तित्व से समाज को एक नुतन दिशा प्रदान करने की प्राय: कोशिश करते है | आपकी छवि दहेज़ प्रथा के घोर विरोधी के रूप मे जानी जाती है | देश और समाज को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं|
  • विनम्र और विराट व्यक्तित्व एवं भट्ट जाति के सजग प्रहरी श्री राजकुमार शर्मा जी का मुंबई समाज में विशिष्ट स्थान है| एक सजग प्रहरी की भांति जीवन पर्यंत भट्ट समाज को एक सूत्रता में पिरोने का कार्य अकल्पनीय प्रयास सदैव वंदनीय रहेगा आप जाति के महान सेवक सफल समाजसुधारक एवं कर्मयोगी है। प्रायः स्वजातीय कार्यक्रमो में सक्रिय रहते हैं।
  • शांत सौम्य और समाज के प्रति समर्पित श्री आनंद प्रकाश शर्मा का नाम भट्ट समाज के लिए अपरिचित नहीं है आप उच्च शिक्षा से परिपूर्ण है | आप सदैव भट्ट ब्राह्मण समाज को अपने व्यक्तित्व से एक नूतन दिशा प्रदान करने की प्राय: कोशिश करते है। आप अपनी योग्यता कर्मठता और लगनशीलता के बल पर आज सफल महाप्रबंधक के रूप में  उद्योगजगत और समाज में एक विशिष्ट एवं गौरवपूर्ण स्थान बना लिये है।